शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की हालत में सुधार, जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कल हो गए थे बेहोश
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 02:47 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल गुर्जर कल एक जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए थे। जिस पर उन्हें यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। अब वह परिजनों और आने वालों से मिल रहे हैं। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में है।
डॉक्टर भूपेंद्र गाबा लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। उनकी ईसीजी सहित कुछ टेस्ट हुए थे। जिसमें स्थिति नॉर्मल बताई गई है। सीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा लगातार जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी जांच में उन्हें दिल से संबंधित कोई रोग वाली बात सामने नहीं आई, ऐतिहातन एकोग्राफी की जाएगी, कुछ अन्य टेस्ट भी किए जाएंगे।
सीएमओ ने यह भी बताया कि कल जो हालात थे जो प्राथमिक सूचना थी उसके मुताबिक हम यह मानकर चल रहे थे कि अटैक वाली बात है ।लेकिन अभी तक के किसी टेस्ट में ऐसी बात स्पष्ट नहीं हुई। मंत्री जी थकावट व खानपान में लिक्विड कम लेने की वजह से अनकॉन्शियस हुए थे। लेकिन अब उनकी स्थिति बेहतर है। लोगों से बातचीत कर रहे हैं। कुछ एडवांस टेस्ट किए जाने हैं। उसके बाद उनकी छुट्टी की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)