गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में विधायक को नीचे बठाया, VIP सीट से उठाया
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:43 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के अग्रोहा मेडीकल कॉलेज में नलवा के बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार VIP स्टेज पर पर बैठना चाहते थे, लेकिन लिस्ट में नाम न होने के कारण नीचे ही बैठया गया।
हिसार के महाराजा अग्रसेन कालेज में नलवा के विधायक रणधीर पनिहार को ऑडिटोरियम में नीचे की लाइन में बैठाया गया।
हिसार के अग्रोहा मेडीकल कॉलेज में आज देश के गृह मंत्री अमित शाह 2 कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद जिंदल ऑडिटोरियम में पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ हरियाणा की सीएम नायब सिंह सैनी , कैबिनेट मंत्री आरती राव, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, विधायक सावित्री जिंदल, सांसद नवीन जिंदल, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, हांसी के विधायक विनोद भयाना स्टेज पर पहुंचे। इसी दौरान सभी लोग कुसियों पर बैठ गए।
स्टेज पर जगह न मिलने से नीचे बैठे विधायक
गृहमंत्री अमित शाह, सीएम सैनी, आरती राव, रणबीर गंगवा, विनोद भयाना कुर्सियों पर बैठ गए तथा नलवा से बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार भी स्टेज पर VIP लोगों में बैठ गए। ऐसे में सांसद नवीन जिंदल व मोहन बड़ौली मंच पर खडे रहे है। नवीन जिदंल के लिए स्टेज पर नई कुर्सी लगाई गई और रणधीर पनिहार का स्टेज पर बैठने वालों की लिस्ट में नाम न होने के कारण, उन्हें नीचे बैठने को कहा गया। एक महिला प्रशासनिक अधिकारी न विधायक से कहा कि उनकी सीटें नीचे हैं। इसके बाद रणधीर पनिहार को नीचे बैठाया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)