गीता हमें निष्काम भाव से कर्म करने की देती है प्रेरणा: शिक्षा मंत्री
punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 04:22 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग व यमुनानगर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गीता महोत्सव-2021 का श्रीमदभगवत गीता की आरती के साथ सफलता पूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में यमुनानगर के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने श्रीमदभगवत गीता पर आधारित आयोजित की गई कार्यक्रमों में योगदान देने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, कलाकारों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री कंवर पाल द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि गीता महोत्सव में कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गई हैं, जो सार्थक हैं।
उन्होंने कहा कि गीता में जो कहा गया है, उस पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गीता के श्लोकों का अर्थ समझने में बहुत समय लगेगा और पूरे देश व पूरी दुनिया में यह प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक क्षेत्र में हिंदुस्तान अपनी पहचान बना सकता है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भी कहा है कि भारत अध्यात्म के क्षेत्र में उन्नति कर विश्व गुरू बन सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)