चरखी दादरी जिले में तेजी से बढ़ रहा लम्पी वायरस का प्रभाव, प्रतिदिन हो रही गौवंश की मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 05:24 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी जिले में लम्पी वायरस का प्रभाव बड़ी तेजी से फैल रहा है जिसके कारण प्रतिदिन गौवंश की मौत हो रही है। गौ सेवकों ने लम्पी वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा कोई भी कदम न उठाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। गौ सेवक रिंपी फौगाट ने बताया कि दादरी जिले में लम्पी वायरस का प्रभाव बहुत तेजी से फैल रहा है जिससे सैकड़ों गाय इस वायरस की चपेट में है।
रिंपी फौगाट ने कहा कि प्रशासन को लम्पी वायरस से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि स्थिति काबू में रहे। दादरी जिले में विशेष अभियान चलाकर पशुओं को वैक्सीन लगानी चाहिए और बीमार पशुओं की विशेष निगरानी रखनी चाहिए।
गौ सेवक नवीन योगी ने कहा कि गाय को देश में माता का दर्जा दिया गया है लेकिन आज गाय माता की लम्पी वायरस के कारण बहुत ही दयनीय स्थिति है जिसको लेकर गौ सेवकों में भारी रोष है। अगर प्रशासन द्वारा वायरस को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वह बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)