एक साथ बुझे घर के 2 चिराग: छोटे को बचाने के लिए ट्रेन के आगे कूद गया बड़ा भाई.. भाई दूज पर गए थे घूमने

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 01:32 PM (IST)

पानीपत: पानीपत में आज यानी सोमवार को दो भाइयों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिले हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों भाई दूज के दिन रविवार को साथ में बाहर घूमने गए थे। इसके बाद घर नहीं लौटे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है। 

राजकीय रेलवे पुलिस की जांच के दौरान ट्रेन चालक ने बताया कि आशीष रेलवे ट्रैक पर पेशाब कर रहा था, उस दौरान ट्रेन आ रही थी, लेकिन वह नहीं हटा। आशीष को बचाने के लिए मनीष दौड़ा और दोनों भाई ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे की बात सामने आई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।  

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मनीष (28) और आशीष (25) के रूप में हुई है। उनके पिता दिनेश कुमार का कहना है कि उनके दोनों बेटों की शादी हो चुकी है। दोनों भाइयों की एक-एक बेटा और बेटी है। मनीष की दुकान है और आशीष एक कंपनी में काम करता था। खबरों की मानें, तो युवकों के पिता ने बताया कि भाई दूज के दिन दोनों बहन से तिलक कराने के बाद बाइक पर सवार होकर निकले थे। दोनों ने ये कहा था कि वह अपने दोस्तों से मिलने जा रहे है।

देर रात जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने कहा वह घर आ रहे हैं। हालांकि, वह रात में घर नहीं लौटे। आज सुबह सूचना मिली कि दोनों के शव NFL नाके के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं। जिसके बाद वह अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और अपने दोनों बेटों की शिनाख्त की। 

 
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static