Farmer protest 2.0: सीना तान RAF जवान के पास पहुंचा बुजुर्ग किसान, बोला- "कर लो अपनी तैयारी उखाड़...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 09:36 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): किसानों ने पूरे दिन आंसू गैस के गोलों का सामना कर शंभू बॉर्डर पर डटे रहे। पुलिस ने भी किसानों को बेरिकेड्स पार नही करने दिया। आज किसानों ने फिर से बेरिकेड्स तोड़ने की बात कही है। आज एक बुजुर्ग किसान RAF से बात करने सीधा बैरिकेडिंग तक पहुंच गया और बोला अपनी तैयारी रखो।

हरियाणा पंजाब के शम्भू बार्डर पर कल से किसान डटे हैं तो दूसरी तरफ हरियाणा में केंद्र द्वारा तैनात की गई फोर्सेज ने मोर्चा संभाला है। कल 60 से ज्यादा किसान घायल हुए तो वहीं चोट पुलिस को भी आई है। आज किसान पूरे जोश के साथ फिर उठ खड़े हुए हैं और पुलिस के बंदोबस्त को जवाब देने के मूड में हैं। किसानों का कहना है बेरिकेड्स उखाड़ देंगे। आज महिलाओं की संख्या भी शम्भू बार्डर पर काफी ज्यादा देखने को मिली।  

PunjabKesari

कल शम्भू बार्डर पर पूरा दिन गहमा गहमी चली किसान आगे बढ़े पुलिस ने उन्हें पीछे धकेल दिया। वहीं युवा रात भर आंसू गैस के गोलों का सामना करते रहे। आज सुबह एक बुजुर्ग किसान बेरिकेड्स तक पहुंच गया और RAF से जाकर बोला कि अपनी तैयारी कर लो आज हम बेरिकेड्स उखाड़ देंगे।

PunjabKesari

पिछली बार कलाकारों ने किसान आंदोलन को बल देकर युवाओं को जोड़ा था। कोशिश इस बार भी ऐसी ही दिख रही है। पंजाबी कलाकार किसान आंदोलन से जुड़ रहे हैं और बार्डर पर पहुंच समर्थन कर रहे हैं। पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल आज शम्भू बार्डर पर फिर पहुंचे और बोले सबर से लड़ाई लड़ेंगे। उनकी लड़ाई कार्पोरेट घरानों से है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static