नाली विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर की हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 02:51 PM (IST)
कैथल (सुखविंद्र सैनी) : कैथल में नाली विवाद को लेकर एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। कैथल के माता गेट में रहने वाली गुलाबी देवी घर में अकेली थी और उसका पति काम पर गया हुआ था।
आरोप यह है कि पीछे से भतीजे की बहु कांता देवी व उसके लड़के अमन ने मिलकर आपसी रजिंश को लेकर गुलाबी देवी पर हमला कर दिया और इस हमले में गुलाबी देवी की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पति हरिचंद घर आया तो देखा कि सारी जगह खून ही खून बिखरा हुआ था।
हरिचंद ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कांता देवी उनसे किसी न किसी बात पर झगड़ा करती रहती थी। कल तो गुलाबी देवी अपने मायके गांव सुदकैन से वापिस आई थी और दोपहर को ही नाली विवाद को लेकर उस पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मां-बेटे पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।