पैसों के लेनदेन के चलते बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 02:33 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के गांव फिरोजपुर बांगर से सामने आया है। जहां महज कुछ पैसों के लेनदेन के चलते बुजुर्ग के सिर में इट मार दी गई। जिसके बाद बुजुर्ग को खरखोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया, इलाज के दौरान बुजुर्ग हवा सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसी के साथ था पैसों का लेन-देन
जानकारी के मुताबिक गांव फिरोजपुर बांगर निवासी हवा सिंह का उसी के पड़ोस में रहने वाले रणवीर के साथ कुछ पैसों का लेनदेन था। जिसके चलते हवा सिंह और रणवीर की आपस में कहासुनी हो गई और उसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद रणवीर ने हवा सिंह के सिर में ईट मार दी। ईंट लगने के बाद हवा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को खरखोदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हवा सिंह की इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो चुकी है।
एसीपी जीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फिरोजपुर बांगर में झगड़े के दौरान हवा सिंह नाम के बुजुर्ग को ईट मारी गई है। जिसके बाद रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान हवा सिंह की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)