अंबाला रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसने से बुजुर्ग महिला बेहोश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 03:08 PM (IST)

अंबाला : रेलवे स्टेशन पर लगी लिफ्ट जर्जर हो चुकी है। आए दिन कोई न कोई यात्री लिफ्ट में फंस जाता है। इसी प्रकार की घटना मंगलवार को दोपहर में देखने को मिली। रेलवे स्टेशन की लिफ्ट बीच में फंस गई। लिफ्ट नीचे न ही जा रही थी, न ही ऊपर जा रही थी। वहीं लिफ्ट में फंसे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। लिफ्ट में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी तो तुरंत रेलवे बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए। हलांकि उन्होंने तुरंत लिफ्ट दुरुस्त करने के प्रयास में लग गए। लेकिन लिफ्ट को सही करने में उन्हें 20 से 25 मिनट का समय लग गया। इस कारण लिफ्ट में फंसी एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई। महिला को रेलवे ओवरब्रिज पर लिटाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद महिला को होश में आई।

कई बार फंस चुके हैं यात्री

वहीं बात दें कि यह पहला मामला नहीं है,  इससे पहले भी लिफ्ट में फंसने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद रेलवे की तरफ से लिफ्ट में न तो किसी लिफ्टमैन की तैनाती की गई है और न ही सूचना और सतर्कता को लेकर लिफ्ट के बाहर कोई बोर्ड या बैनर लगाया गया है, जो विषम परिस्थिति में यात्रियों के काम आ सके। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय में तीन लिफ्ट संचालित हैं। पहली लिफ्ट प्लेटफार्म एक पर है आरपीएफ पोस्ट के बिल्कुल सामने,  दूसरी लिफ्ट प्लेटफार्म 3-4 पर लुधियाना की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर है। वहीं तीसरी लिफ्ट प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर लुधियाना जाने वाले ट्रैक के किनारे है।

लिफ्ट का सेंसर खराब हो गया था

वहीं इस मामले को लेकर एसएसई इलेक्ट्रिक जय प्रकाश ने बताया कि लिफ्ट में 8 से ज्यादा लोग थे। इस कारण लिफ्ट बीच में फंस गई। मौके पर कर्मचारी पहुंच गए थे और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लिफ्ट में फंसी एक बुजुर्ग महिला घबरा गई थी। जोकि कुछ देर बाद सामान्य हो गई। इस कारण लिफ्ट का सेंसर खराब हो गया। लिफ्ट का सेंसर बदल दिया गया है। अब वह ठीक तरीके से काम कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static