Crime News: जींद रेलवे स्टेशन पर मिला संदिग्ध बैग, पुलिस ने खोला तो रह गई हक्की-बक्की

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 03:33 PM (IST)

जींद: जींद के रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस को बैग में 4 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर स्थित उचाना रेलवे स्टेशन पर पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर सीमेंट के बैंच के नीचे रखे बैग पर पुलिस की नजर पड़ी। 

पुलिस को बैग संदिग्ध दिखा तो आसपास पता किया गया कि यह बैग किसका है। बैग का कोई मालिक नहीं मिला तो इसको खोलकर देखने पर इसमें नशीला पदार्थ नजर आया। पुलिस ने इसे चैक किया तो इसमें डोडा पोस्त मिला। इसका वजन किया गया तो 4 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त मिला।

राजकीय रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले में रेलवे थाने के जांच अधिकारी कपिल ने बताया कि डोडा पोस्त को लाया गया था या फिर सप्लाई किया जाना था इसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static