होटल में तीसरी मंजिल से गिरी लिफ्ट, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:49 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : सुशांत लोक थाना एरिया के एक होटल में बड़ा हादसा हो गया। तीसरी मंजिल से फ्री होकर लिफ्ट अचानक बेसमेंट में जा गिरी जिसमे महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। इनमे से 2 को गंभीर चोटें लगी है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करौआ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड स्थित जैन सुइट होटल का है जहां एक दंपति अपने दोस्तों से मिलने होटल में गए हुए थे जैसे ही वह चौथी मंजिल से नीचे आने के लिए लिफ्ट में चढ़े तो लिफ्ट तीसरी मंजिल पहुंची और उसके बाद धड़ाम से बेसमेंट में जा गिरी। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया है कि इस हादसे में न ही सिर्फ उसको फ्रैक्चर हुआ है बल्कि उसके पति और दोस्तों को भी गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर होटल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

 

पुलिस की माने तो मंजरी और श्रेय महाजन को गंभीर चोटें आई हैं जबकि कुणाल, प्रियांक, वैभव मुखिजा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।  ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे एक होटल में इतना बड़ा हादसा हो जाता है। सवाल यह है कि क्या होटल प्रबंधन ने लिफ्ट की मेंटेनेंस नहीं की थी और अगर नहीं की तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस की जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static