करनाल में होली के दिन बुजुर्ग महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 08:25 AM (IST)

करनाल : होली का त्यौहार , रंगों और खुशियों का त्योहार होता है और लोग इसे बड़ी खुशी और उल्लास के साथ मनाते हैं। पर करनाल के हकीकत नगर में इस त्योहार के मौके एक घर में खुशी का समय मातम में पसर गया। जहां जिले के हकीकत नगर में बुजुर्ग महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है।
गला दबाकर की गई महिला की हत्या
बताया जा रहा है कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है कि आखिर महिला की हत्या क्यों की गई। बुजुर्ग महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वह घर में अकेली थी। जब पता चला की बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई है तो आस पड़ोस के लोग इक्कठे हो गए। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)