चुनाव आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की जमकर उड़ाई धज्जियां

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 03:56 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): लोकसभा चुनाव के छठे चरण के आज मतदान जारी है, वहीं सेक्टर 6 स्थित शिवालिक प्रिंट कंपनी में सरे आम चुनाव आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। कंपनी में छुट्टी होमे के बावजूद भी कंपनी मालिक ने जबरन कर्मचारियों को काम पर बुलाया और उसके बाद काम शुरू करने के लिए कहा। कंपनी कर्मियों ने मीडिया कर्मियों को देखकर कंपनी के अंदर ही हो हल्ला करना शुरू कर दिया जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने आनन-फानन में कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया।

कर्मचारियों का आरोप था कि वह आज वोट डालने के लिए जाते हैं लेकिन कंपनी मालिक के आदेशों के बाद वह अपने काम पर आए हैं और सुबह ही 8:00 बजे कंपनी में एंट्री की थी लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद ही अब उनको कंपनी से निकाल दिया है। वही इस मामले में कंपनी प्रबंधन ने अपनी सफाई देते हुए मामले को ठगने का प्रयास किया और साफ तौर पर कहा कि उनके यहां कोई कर्मचारी नहीं है, और जो लोग काम कर रहे थे उनकी यहां पर कोई वोट नहीं है इसलिए उनको काम पर बुलाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static