भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र कौशिक को भी चुनाव आयोग ने दिया नोटिस का ''करंट''

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 11:53 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के  दौरान आदर्श आचार संहिता लागू करने को मद्देनजर रखते हुए अब भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र कौशिक को भी नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा गया कि रमेश चंद्र कौशिक के प्रचार सामग्री में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।

सोनीपत विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम विजय सिंह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रमेश चंद्र कौशिक को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद बगैर एमसीएमसी कमेटी की अनुमति के कोई भी पोस्टर नहीं छपवाया जा सकता। लेकिन रमेश चंद्र कौशिक ने वोटर लिस्ट व स्लिप फोटो के साथ पोस्टर छपवा कर लोगों में बांटा है।

जाचं के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने इसे आदर्श आचार संहिता का उलंघन माना है। पार्टी के प्रत्याशी  से धारा 177 आईपीसी के तहत नोटिस जारी कर 6 मई को शाम पांच बजे तक जवाब मांगा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static