निर्वाचन आयोग की लापरवाही के चलते बिना वोट डाले घर लौट रहे वोटर्स (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 02:56 PM (IST)

डेस्कः एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दुहाई देता है तो वहीं फरीदाबाद में निर्वाचन आयोग की लापरवाही के चलते मतदान प्रतिशत घट सकता है क्योंकि निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने मतदाताओं को पोलिंग बूथ में फोन ले जाने से मना कर दिया है।

इस पाबंदी की पहले से कोई भी जानकारी मतदाताओं तक नहीं पहुंचाई गई, जिसके चलते मतदाता घर से हर बार की तरह फोन साथ में लेकर आ रहे हैं जिन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाने दिया गया, जिसके चलते कुछ मतदाता बिना वोट डाले ही वापस अपने घर जा रहे हैं तो वही कुछ प्रत्याशियों ने वोट के चक्कर में अपने सदस्य खड़े कर दिए हैं जो मतदाताओं के फोन कलेक्ट कर रहे हैं।

फोन जमा कर रहे एक सदस्य से बात की गई तो उसने बताया कि सरकार ने नया फरमान जारी किया है कि आप पोलिंग बूथ में अंदर मतदाता फोन लेकर नहीं जाएगा लेकिन इसकी जानकारी पहले से मतदाताओं को नहीं दी गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static