चुनाव निर्वाचन आयोग की नई वीवीपैट मशीन, 11 दिनों के लिए लगाई प्रदर्शनी (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 05:38 PM (IST)

फरीदाबाद (अनील राठी): चुनाव निर्वाचन आयोग ने अपने उपर उठने वाले सवालों का जबाब देने के लिए नई वीवीपेट मशीन शुरू की है। जिसकी प्रदर्शनी इन दिनों फरीदाबाद के नगर निगम सभागार में लगी हुई है। इस मशीन से अब मतदाता को वोट डालने के बाद पता चल जायेगा कि उसने किसे वोट डाला है और किस प्रत्याशी को उसका वोट गया है। इस मशीन की प्रदर्शनी 11 दिनों के लिए फरीदाबाद में चुनाव निर्वाचन आयोग के आदेश पर लगाई गई है। जिसे देखने के बाद मतदाता संतुष्ट नजर आ रहे हैं और आयोग की सराहना कर रहे हैं।

PunjabKesari, VVPet, machine, exhibition, election, commission, latest news, jjp, bjp, cogress, jind bypoll

इसकी जानकारी देते हुए चुनाव निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रदर्शनी दिखाने आए रामनिवास ने बताया कि इस मशीन के आ जाने मतदाताओं के सभी सवालों के जवाब मिल गये हैं। इस मशीन के होने से एक मतदाता सिर्फ एक ही बार वोट डाल सकता है फर्जी वोट डालने का सिलसिला खत्म हो जायेगा और मतदाता को भी विश्वास हो जायेगा कि वह जो वोट डाल रहा है वो बिल्कुल ठीक और सही जगह पर डल रही है। उन्होंने कहा कि अब कोई मतदाता अपने वोट को लेकर असमंजस में नहीं रहेगा और न ही आरोप लगा पायेगा कि उसका वोट गलत तरीकें डलवाया गया है। इस नई मशीन के जरिए मतदाता अपना वोट डालेगा और उसे तुरंत पता चल जायेगा कि उसका वोट किस चुनावा चिन्ह पर डला है और कौनसे प्रत्याशी को डला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static