बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही: विद्युत लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से झुलसा कर्मी, मौत(Video)

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 12:58 PM (IST)

कैथल(जोगिंदर कुंडू):कैथल के गांव टीक में बिजली के खराब ट्रांसफॅार्मर को ठीक करते हुए करंट लगने से एक बिजली कर्मी की मौत हो गई। मृतक गुलाब सिंह की डेड बॉडी लगभग डेढ़ घंटे तक तारों पर लटकती रही। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खुद बिजली बोर्ड जाकर सप्लाई बंद करवाई और शव को नीचे उतारा। 
PunjabKesari
परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से गुलाब सिंह की जान गई है, इसलिए उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।
PunjabKesari
वहीं, माले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अमृत पाल ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उस दौरान डयूटी पर तैनात लाइनमैन, जेई और एससी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना कल शाम की है जब बिजली विभाग में कार्यरत गुलाब सिंह नामक व्यक्ति लाइन बंद करवाकर बिजली ठीक करने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा था। काम करते हुए किसी ने बिजली चालू कर दी। जिससे गुलाब सिंह बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली घर फोन कर सप्लाई बंद करवानी चाही लेकिन सप्लाई बंद नही की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static