भैंसों पर गिरी बिजली की तार, मौके पर हुई दोनों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 01:04 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के सिवानका गांव में एचटी लाइन की तार टूट कर गिर गई जहां तार नीचे से गुजर रही दो भैंसों के ऊपर गिरी। इससे दोनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालक सूरजमल थोड़ा पीछे था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। करंट लगने से हुई भैंसों की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। 

ग्रामीणों का कहना है कि गांव की गली के ऊपर से 11000 वोल्टेज की एचटी लाइन गुजरती है। लाइन ज्यादा पुरानी हो चुकी है। इसके चलते लाइन की तार जर्जर हो चुकी थी। मंगलवार को तार टूटकर गली में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों को सूचित कर दिया था। हालांकि सूचना मिलने के बाद निगम अधिकारियों ने सप्लाई बंद करवा दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद बिजली निगम के अधिकारी जायजा लेने नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीणों में रोष है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static