सिरसा में अमित शाह की रैली का बिजली मंत्री ने दिया न्यौता, भारी संख्या में पहुंचने के लिए लोगों से की अपील
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 03:59 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा में आने वाले 18 जून को अमित की रैली होनी है। जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। वहीं आज बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कई गांवों का भ्रमण किया और इस रैली को ऐतिहासिक बताते हुए लोगों को भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ये सिरसा जिले के लिए सौभाग्य की बात है की देश के गृहमंत्री हमारे बीच में रैली करने आ रहे है। जिसे लेकर वह खुद जी तोड़ मेहनत कर रहे है। इस रैली में 30 हजार लोगों की भीड़ अकेले लेकर आएंगे।
सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने रैली स्थल का लिया जायजा
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 18 जून को अमित शाह सिरसा रैली के जरिए भाजपा सरकार के नौ सालों की उपलब्धि जनता के सामने रखेंगे। रैली स्थल अनाज मंडी फाइनल हुआ है। आज उपायुक्त पार्थ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक उदय मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने रैली स्थल का जायजा लिया। वहीं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली प्रस्तावित है। सुरक्षा पर विशेष नजर रखा जा रहा है। सरपंचों और किसानों के विरोध के ऐलान को देखते हुए उन संगठनों से भी संवाद किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)