ट्रांसफार्मर पर चढ़े बिजली कर्मचारी को लगा करंट, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 01:01 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका(ब्यूरो): शहर के वार्ड-15 स्थित एक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम कर रहे बिजली कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल हादसा निगम के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से घटित हुआ। क्योंकि जिस समय कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम कर रहा था तो उसने इस कार्य के लिए बाकायदा पॉवर हाउस पर बैठे कर्मचारी से निर्धारित समय के लिए परमिट लिया हुआ था, लेकिन बावजूद इसके बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई जिससे कर्मचारी झुलस गया और उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।

हादसा इतना दर्दनाक था कि उसे देखने वालों की भी रूह कांप उठी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर निगम कर्मचारियों पर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बिजली निगम में कार्यरत एएलएम जयसिंह और एएलएम अमित कुमार अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। 

उनके पास वार्ड 15 से एक शिकायत दर्ज हुई कि कई घरों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। शिकायत को दूर करने के लिए जयसिंह और अमित नाम का कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच उन्होंने ट्रांसफार्मर पर चढऩे से पहले पॉवर हाउस से बिजली आपूर्ति बंद करवाकर उसका परमिट ले लिया। जैसे ही अमित नाम का कर्मचारी ऊपर चढ़कर समस्या को ठीक कर रहा था तो अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो गई। जिसके बाद उसे हाईवोल्टेज तार से करंट लगा जिसमें उसकी मौत हो गई। 

एक बार फिर सामने आई निगम की लापरवाही : बिजली निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इनकी घोर लापरवाही से कई कर्मचारियों तथा आम नागरिकों की मौत हो चुकी है। बार बार होते हादसों से निगम कतई सबक नहीं लेना चाहता। अभी तक हुए हादसों में करीब 15 से अधिक लोगों की मौत बिजली के करंट लगने से हो चुकी है। इनमें चार निगम के कर्मचारी हैं। 
निगम को मंथन करने की जरुरत : महीने दर महीने होते हादसों से बिजली निगम व उसके अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आत्ममंथन करने की जरुरत है। निगम को ये पता होना चाहिए कि आज एक आभागी मां संतोष के घर का चिराग बुझा है कल को किसी ओर के घर का चिराग बुझ सकता है। निगम को अपना मेंटिनेंस सिस्टम मजबूत और दुरुस्त करने की जरुरत है ताकि इस प्रकार के हादसों पर रोक लग सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static