ऐलनाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 07:47 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना): शहर की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान अवैध पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें कि शहर की पुलिस गश्त के दौरान अम्बेडकर चौक ऐलनाबाद के पास मौजूद थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दशमजीत पुत्र सर्वजीत सिंह वासी वार्ड न0 14 रूपनगर ऐलनाबाद अपने घर के बाहर खड़ा है और उसके पास अवैध पिस्तौल है। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए घर पर पहुंच गई। इस दौरान वह पुलिस की गाड़ी आते देख भागने लगे,लेकिन उसे मौके पर काबू कर लिया गया। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। इस दौरान आरोपी लाइसेंस नहीं पेश कर सका।
उसने बताया कि 5 से 6 महीने पहले हमारे वार्ड में गडरिये लुहार आये थे। उसी से मैने इस पिस्तौल को 7000 रूपये मे खरीदा था। इस प्रकार पुलिस द्वारा उक्त आरोपी व अज्ञात गड़रिये के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमन लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)