राजस्थान में पकड़ा गया एल्विश तो नोएडा पुलिस ने वांछित होने से कर दिया इनकार, सांपों के तस्करी के हैं आरोप

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 08:27 PM (IST)

डेस्क : बिग बॉस OTT विनर व फेमस यूट्यूबर एल्विश याद पर रेव पार्टी में संलिप्त होने के आरोपों के बाद आज राजस्थान की कोटा ग्रामीण पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार रुकवाई तो उसमें एल्विश यादव के होने की पुष्टि हुई। एल्विश को डिटेन कर कोटा पुलिस ने नोएडा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने मामले में एल्विश के वांछित होने से इनकार कर दिया। बाद में कोटा पुलिस ने यादव को छोड़ दिया। इस बात की पुष्टि राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने की है।

सांपों के तस्करी के हैं आरोप

गौरतलब है कि एल्विश यादव पर सापों की तस्करी के आरोप लगे थे। आरोप था कि वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है और उन्होंने एल्विश का भी नाम लिया था। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया था। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं। इन सांपों में पांच कोबरा, दो दुमुही, एक अजगर और एक रेट स्नेक शामिल है। बताया जा रहा है कि इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टी में किया जाता था। आरोपियों की पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वह इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए करते हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static