''विष'' मामले में बढ़ीं एलविश की मुश्किलें, एफएसएल की रिपोर्ट बनेगी यू-ट्यूबर के गले की फांस ?

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 07:40 PM (IST)

गुरुग्रामः बिग बॉस विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की रेव पार्टी मामले में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पकड़े गए सपेरों के पास बरामद विष कोबरा वेनम में जहर होने की पुष्टि हुई है। यह खुलासा FSL जांच की रिपोर्ट में हुई है। जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप के जहर होने की पुष्टि की गई है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि नंवबर 2023 में एलविश के खिलाफ भाजपा सांसद मेनका गांधी की एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्य ने नोएडा कमिश्नरेट में शिकायत की थी। जिसके बाद 5 सपेरों को विष के साथ गिरफ्तार किया गया था। मामले में पुलिस द्वारा दर्ज केस में एलविश का नाम भी शामिल था। आरोप है कि एलविश के माध्यम से रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई की जाती थी। इस मामले में पुलिस एलविश से पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी।   

PunjabKesari

गिरफ्तार सपेरों के पास से बरामद विष को नोएडा पुलिस द्वारा जयपुर स्थित एफएसएल को जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी तीन माह बाद अब रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विष में सांपों का जहर है। जयपुर एफएसएल की रिपोर्ट नोएडा पुलिस को मिल गई है। इस मामले में नोएडा की कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन बाद में इसे नोएडा की कोतवाली सेक्टर-20 ट्रांसफर कर दिया गया था।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static