सफाई कर्मचारियों ने मांगे को लेकर सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:14 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर खट्टर सरकार से खफा दिखाई दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कर्मचारी लगातार अपनी मांगो को लेकर सरकार को चेता रहे हैं। आज अंबाला में सफाई कर्मचारी रोष मार्च निकालते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

PunjabKesari, haryana

कर्मचारियों की मांग है कि कच्चे कर्मचारियों का वेतन 15000 करने, 24 मई 2018 के फैसले के बाद निकाले गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने, कैशलेस मेडिकल सुविधा देने, दस लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करने, ईपीएफ और ईएसआई की जांच करवाने, 27 से 30 अगस्त तक चली चार दिवसीय हड़ताल को ड्यूटी अवधि मानकर वेतन देने की मांग उठाई है। इसके साथ कर्मचारियों ने 3 व 4 अक्टूबर 2018 की हड़ताल का वेतन देने, हड़ताल के दौरान हटाए गए सभी प्रकार के कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने और नौकरी सुरक्षा की गारंटी देने का फैसला हुआ था। जिसे सरकार लागू करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static