भिवानी के इंजीनियर को मिला इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड-2021, नाम किए में 24 पैटेंट व सात स्टार्टअप

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 06:08 PM (IST)

भिवानी(अशोक): भिवानी के बीटैक के छात्र मोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत तकनीकी क्षेत्र में कार्य करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व मशीन लर्निंग के क्षेत्र में कार्य करते हुए 24 पैटेंट व सात स्टार्टअप अपने नाम करवाए हैं। इसके चलते उन्हे राईट च्वाईस अवॉर्ड मैगजीन द्वारा इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड-2021 से सम्मानित किया गया। उन्हे यह अवॉर्ड नई दिल्ली में 25 अगस्त को अभिनेत्री मदिरा बेदी द्वारा प्रदान किया गया। मोहित कुमार को यह अवार्ड उनके स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने व योगदान देने के लिए दिया गया। मोहित का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह राइट चॉइस अवार्ड मैग्ज़ीन जो देश की सर्वश्रेष्ठ बिजऩेस मैगज़ीन है उनकी तरफ से दिया गया।

भिवानी निवासी 21 साल के मोहित के नाम 24 पेटेंट्स और 7 स्टार्टअप है। मोहित कुमार एमके ऐप्प क्रिएटिव प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व सीईओ है। मोहित को आज की युवा पीढ़ी अपनी इंस्पिरेशन मानती है। मोहित ने बताया उनको इतने बड़े मंच पर सम्मानित होने का एक बहुत बड़ा अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि आत्निर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने आर्टिफिसिल इंटेलीजेंस व मशीन लर्निंग के क्षेत्र में 24 पैटेंट व सात स्टार्टअप रजिस्ट्रर करवाएं हैं। वर्ष 2025 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में वे तकनीकी रूप से देश को अपना सहयोग देंगे। मोहित ने कहा कि मेरी लाइफ के असली हीरो मेरे माता पिता है जिन्होंने मुझे इस लायक बनाने के लिए दिन रात काम किया। मैं इस अवार्ड को उन सभी इंटरप्रेन्योर को समर्पित करना चाहूँगा जिनके पास इस देश को विकसित करने की दृष्टि है।
 
मोहित द्वारा आर्टिफिसिल इंटेलीजेंस व मशीन लर्निंग के क्षेत्र में काम करते हुए ऐसी तकनीक के रूप में विकसित किया है, जो गाडी चलाने को आसान व सुरक्षित करेंगी। इन पैटेंट में यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी की सीट पर बैठता है ता सैंसर गाड़ी स्टार्ट नहीं करेगे, बगैर सीट बेल्ट लगाए गाड़ी स्टार्ट ना होने की तकनीक, कोहरे के दौरान गाड़ी के अल्ट्रासोनिक सैंसर अगले 100 मीटर तक की दूरी वाहन व अन्य वस्तुओं का पता लगाने में, गाड़ी के सामने अचानक कोई जानवर या व्यक्ति के आने पर गाड़ी ऑटो मोड में जाकर खुद एमरजेंसी ब्रेक लगाने, सैटेलाईट से जुड़े हुए इंडीकेटर गाड़ी मोडऩे पर खुद ही ऑन होने जैसी तकनीके शामिल हैं। जिनको मोहित ने पैटेंट करवा रखा हैं। मोहित को गुगल और नासा जैसे सर्वश्रेष्ठ कंपनियों से ऑफर लेटर भी मिला है। गौरतलब है कि कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ते भारत में मोहित जैसे युवाओं की बहुत जरुरत है उम्मीद है मोहित की समझ भारत को टेक्नीकी के क्षेत्र में नंबर वन बनाने में काफी मदद करेगा तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static