लॉक डाउन में बेच रहा था अंग्रेजी शराब, आबकारी विभाग ने धर दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 06:06 PM (IST)

सोहना(सतीश)- ब्लाक अंतर्गत आने वाले गाव दोहला में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी करते हुए अवैध रूप से बेची जा रही विभिन्न ब्रांड्स की अंगेजी शराब बरामद की है। इस दौरान शराब बेचने वाले सेल्समैन को भी गिरफ्तार किया गया है।सदर थाना पुलिस में आरोपी शराब सेल्समैन के खिलाफ शराब अधिनियम व सरकारी आदेशो की अवेहलना करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आबकारी विभाग के निरीक्षक सोमदत्त यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि देश मे बढ़ रहे कोरोना के मरीजो की संख्या को देखते हुए देश मे लॉक डाउन घोषित किया हुआ है जिसे लेकर शराब की सभी दुकानों को बंद किया हुआ है लेकिन कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर मे अवैध रूप से शराब बेचने का काम रहे है।

यादव ने बताया कि उनको अपने सूत्रों से जानकारी मिली को पूर्व राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए गाव दोहला में एक व्यक्ति शराब का ठेका बंद किए जाने के बाद शराब ठेके के नजदीक अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बेचता है जिस पर उन्होंने रेड की और मौके से शराब तथा आरोपी को गिरफ्तार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static