रंजिश के चलते आरोपी अपने साथ रखता था देसी कट्टा, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 08:40 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : क्राइम ब्रांच 65 ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संदीप है जो थाना सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है। गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच ने थाना सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र से आरोपी को काबू किया।

आरोपी संदीप के कब्जे से 12 बोर का एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका गांव में किसी के साथ विवाद चल रहा है और इसी विवाद के चलते आरोपी ने अपनी सुरक्षा के लिए यह कट्टा खरीदा था। आरोपी के खिलाफ  थाना सदर बल्लभगढ़ में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static