Delhi To Sonipat EV Bus: दिल्ली से सोनीपत के बीच EV बस सेवा शुरू, जानिए टाइमिंग और किराया
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:07 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत तक इंटरस्टेट इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट से नई ईवी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा जहां दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक अहम कदम मानी जा रही है।
सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि, “ISBT कश्मीरी गेट से हरियाणा के सोनीपत तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं का शुभारंभ हुआ है। आज नई ईवी बसों को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया।” उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार डीटीसी बेड़े में ईवी बसों को शामिल कर रही है ताकि सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण अनुकूल और प्रदूषण-मुक्त बनाया जा सके। सीएम ने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली का पूरा सार्वजनिक परिवहन जल्द ही पूर्णतः "emission-free" हो, जिससे राजधानी में वायु प्रदूषण नियंत्रण को और मजबूती मिले। इस मौके पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
बसों का टाइमिंग और रूट
दिल्ली आईएसबीटी से सोनीपत के लिए:
- सुबह – 4:45 बजे, 5:15 बजे, 5:45 बजे
- शाम – 4:45 बजे, 5:15 बजे, 5:45 बजे
सोनीपत से दिल्ली के लिए:
- सुबह – 7:10 बजे, 7:35 बजे, 8:10 बजे
- शाम – 7:30 बजे, 8:00 बजे, 8:30 बजे
रूट
आईएसबीटी कश्मीरी गेट, जीटीबी नगर, आजादपुर टर्मिनल, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, मुकर्बा चौक, अलीपुर, दिल्ली सिंघु बॉर्डर, इंडस्ट्रियल एरिया कुंडली, टीडीआई सिटी, रसौई, नांगल रोड, बिस्वा मिल राय, बहालगढ़, जत लोशी, फाजिलपुर सोनीपत और सोनीपत बस स्टैंड।
किराया और संचालन
दिल्ली से सोनीपत के बीच लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। एक तरफा किराया 67 रुपये रखा गया है। इस बस सेवा का संचालन दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की ओर से किया जाएगा।