सत्ता की मलाई के लिए संघर्ष कर रहा है ‘बेनकाब विपक्ष’ : अभिमन्यु

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 02:35 PM (IST)

झज्जर (प्रवीन धनखड़): शनिवार को झज्जर में कार्यकर्ताओं से बैठक के पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि हरियाणा की जनता के बीच विपक्ष बेनकाब हो चुका है। लेकिन कांग्रेस और इनेलो केवल सत्ता की मलाई के लिए ही संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साईंस में पढऩे के दौरान एक बात सामने आई थी कि हमेशा सत्ताधारी पार्टी को एंटी इकम्बैंसी के चलते अपनी सत्ता खोनी पड़ती है। वहीं इस बार पहली बार ऐसा देखने को मिला जब देश की जनता ने भाजपा को केन्द्र में प्रू-इकम्बैंसी के चलते बहुमत दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों ही पार्टियों में कुर्सी के लिए घमासान मचा हुआ है। वह अपनी ही गुटबाजी से उभर नहीं पा रही है तो जनता का वह क्या भला करेंगे। कैप्टन ने यह भी कहा कि इससे दुर्भाग्य की ओर क्या बात हो सकती है कि अपने  आप को 36 बिरादरी का हितैषी कहने वाली कांग्रेस पार्टी के ही लोग अपने दलित अध्यक्ष का सिर फोड़ दे और हाईकमान कार्यवाहीं करने की बजाय चुपचाप बैठी रहे।

कैप्टन अभिमन्यु कहा कि हरियाणा की जनता ने परिवारवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों से तौबा कर ली है। केवल उसी पार्टी को ही सत्ता सौंपी है या फिर दोबारा सौंपने जा रही है जोकि हरियाणा एक व हरियाणवी एक के नारे को सार्थक कर रही है। उन्होंने झज्जर की अपनी राजनीति का पहला पायदान बताया और कहा कि जब उन्हें पुराने दिनों का भाजपा कार्यकर्ताओं का संघर्ष, त्याग व बलिदान याद आता है तो उनमें जनता के लिए समर्पित भावना से काम करने की ओर ज्यादा उर्जा बढ़ जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static