पानीपतः 40 लाख रुपये के साथ आरोपी गिरफ्तार, गैंगरेप मामले में समझौते के लिए थे पैसे

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 06:10 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): जिले में दुष्कर्म मामले में आरोपियों को ब्लैकमेल कर समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख रुपये जबरन वसूलने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सीआईए वन पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। आरोपी की पहचान नेमपाल निवासी काबड़ी के रूप में हुई।

ये है मामला

इस मामले को लेकर एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों एसपी ऑफिस में थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि उसके भतीजों के खिलाफ 22 अक्टूबर को थाना पुराना औद्योगिक में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप किया और फिर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। लेकिन केस दर्ज होने के 2 या 3 दिन के बाद काबड़ी निवासी नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उससे और उसके भाई से मिलकर कहने लगा वह केस में फैसला करवा देगा, जिसकी एवज में उन्हें पैसे देने पड़ेंगे। जब पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि पैसे नहीं दिए तो तुम्हारें लड़कों को जेल से निकलने नहीं देंगे। डर के मारे उन्होंने पैसे देने की हां भर दी।

आरोपी नेमपाल 31 अक्तूबर को गांव में एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में आया और समझौते की एवज में 1 करोड़ रुपये की मांग की। लेकिन उन्होंने इतने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद 50 लाख में सौदा तय हुआ। मौके पर उन्होंने उसे 45 लाख रुपये दिए। आरोपी नेमपाल अब फिर उनसे 5 लाख रुपये मांग रहा है। आरोपी धमकी दे रहा है की जब तक 5 लाख रुपये नहीं दोगे तो वह मुकदमा वापस नहीं लेंगे। इससे हमारा पूरा परिवार दशहत में है। 

आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्डः एसपी

इस मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को काबड़ी फ्लाईओवर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के पास 40 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने 5 लाख रुपये कर्ज चुकाने के लिए दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब तस्करी, मारपीट, धोखाधड़ी, जानलेवा हमला व अपहर्ण का प्रयास करने मामले के कुल 13 अभियोग दर्ज है। इनमें 12 अभियोग पानीपत के थाना माडल टाउन, थाना पुराना औद्योगिक, थाना शहर में व 1 अभियोग यूपी के शामली जिला में दर्ज है। इनमें अधिकतर मामले माननीय न्यायालय में विचारीधीन है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static