हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का फेसबुक पेज हैक, स्टेटस पर लगाया गया आपत्तिजनक वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 04:19 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के नेताओं के फेसबुक अकाउंट्स इस वक्त हैकर्स के निशाने पर है। हैकर्स की नजर लगातार प्रदेश के बड़े नेताओं के अकाउंट पर है और उसे हैक कर पेज पर आपत्तिजनक फोटो, वीडियो डाली जा रही है। वीरवार को हैकर्स ने हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया और स्टेटस पर आपत्तिजनक वीडियो लगा दिया। लोगों को इस बात का जैसे ही पता लगा हड़कंप मच गया।
बता दें कि लगभग एक महीने पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी फेसबुक पेज हैक हो गया था। हालांकि कुछ देर के बाद उसको रिट्रीव कर दिया गया। अब एक बार फिर मूलचंद शर्मा का अकाउंट हैक हुआ है। कैबिनेट मंत्री शर्मा ने इसको रिट्रीव करवाने के लिए प्रदेश के डीजीपी व सीपी फरीदाबाद को एक पत्र लिखा है। मंत्री ने एक वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की है और संदेश दिया है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)