फैक्ट्री मालिक ने सुपरवाइजर के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 03:55 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): ओम टेक्सटाइल फैक्ट्री में रविवार रात की एक्सपोर्ट व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर सुपरवाइजर की हत्या कर दी। दोनों खास दोस्त थे। रविवार होने के कारण दोपहर दो बजे फैक्ट्री में काम बंद हो गया था। ढाई बजे से फैक्ट्री की छत पर दोनों शराब पी रहे थे। रात को लेनदेन पर दोनों का विवाद हुआ, इस पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद आरोपी मौके पर पिस्टल फेंककर छोटा भाई के साथ फरार हो गया। 

जानकारी के मुताबिक, 24 साल के कमलपुरी ओम टेक्सटाइल में करीब एक साल से सुपरवाइजर की नौकरी कर रहा था। संदीप और उसका छोटा भाई कमल उससे फैक्ट्री के माल लेने, माल पहुंचाने और बैंक आदि के काम करवाते थे। संदीप और कमलपुरी खास दोस्त थे। घरवालों ने बताया कि कमलपुरी सुबह फैक्ट्री में काम पर गया था। इसके बाद शाम को लौटकर नहीं आया। परिवारवाले रात करीब 8:45 बजे फैक्ट्री में पहुंचे तो आरोपी कमल बड़े भाई संदीप को भगाकर ले जा रहा था। परिजनों ने छत पर जाकर देखा तो कमलपुरी मृत पड़ा था।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर डीएसपी संदीप मलिक, एसएचओ नरेंद्र कुमार और चौकी इंचार्ज सुरेंद्र मौके पर पहुंच गए। कमलपुरी के ताऊ के बेटे कुश के बयान पर पुलिस ने संदीप और कमल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

लोडेड गन को हमेशा साथ रखता है आरोपी
आरोपी संदीप अपनी लाइसेंसी पिस्टर हमेशा साथ लेकर चलता था। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। छोटा भाई कमल किराए के मकान में रहता है। संदीप नशे का आदी था। कमलपुरी की कनपटी पर गोली का एक निशान मिला है। पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी। इसके बाद कितनी गोली लगी यह स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है।

पिता की मौत के बाद कमलपुरी चला रहा था घर
फैमिलीवालों ने बताया कि कमलपुरी के पिता केवल कृष्णपुरी बिजली निगम से रिटायर्ड हुए थे। उनकी करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी। कमलपुरी इकलौता बेटा था। बड़ी बहन कृति की शादी हो गई और छोटी बहन कोमल पढ़ाई करती है। पिता की मौत के बाद कमलपुरी पर ही घर की पूरी जिम्मेदारी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static