हिंदू सिख एकता का प्रतीक मेला कपाल मोचन 15 नवंबर से शुरू, श्रद्धालुओं ने आना किया शुरू

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 04:05 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में मेला कपाल मोचन 15 नवंबर से शुरू होगा जबकि मुख्य स्नान 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होगा। जिसमें 10लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।

यमुनानगर के बिलासपुर के कपाल मोचन में होने वाले इस अंतर राज्य स्तरीय मेले में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से 10 लाख से अधिक श्रद्धालु हर साल पहुंचते हैं। पिछले वर्ष कोरोना के चलते यह मेला आयोजित नहीं हो पाया था। मेले में अभी से श्रद्धालुओं ने पहुंचना शुरू कर दिया है। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां रहकर लगातार 5 दिन तक पूजा अर्चना करने से हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। 

वहीं गाय बछड़ा घाट मंदिर के पुजारी सुभाष शर्मा व मेला प्रशासक एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह का कहना है कि यह मेला 15 नवंबर से 19 नवंबर तक चलेगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु भाग लेने आते हैं। माना जाता है कि यहां के पवित्र सरोवर में स्नान करने से ब्रह्महत्या तक के पाप से मुक्ति मिलती है। वहीं पित्र ऋण के दोष से भी मुक्ति मिलती है। मेले में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static