एएसआई बताकर युवती का किया सेक्सअुल हरासमेंट, शिकायत करने पर दी जेल भेजने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:07 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): शहर थाना क्षेत्र में एएसआई बनकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से फोन पर सेक्सुअल हरासमेंट करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पुलिस को शिकायत करने पर युवती को ड्रग्स के झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज छानबीन शुरु कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा कि उसने क्यू जॉब पे जॉब के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद उसके पास अभिषेक गौड नामक युवक का जॉब के लिए मैसेज आया। अभिषेक ने युवती को बताया कि वह पुलिस अधिकारी है और उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा। अपना रुतबा दिखाते हुए अभिषेक ने कहा कि वह चार दिन ने उसे ऑफिस लेटर ईमेल या व्हाटसअप पर दिला देगा। अभिषेक ने युवती को अपनी पुलिस ड्रेस व हथियार की फोटो भेजी। अभिषेक ने कहा कि वह उसे बिना इंटरव्यू के सरकारी नौकरी लगवा देगा।

 

इसके लिए युवती से 8 हजार 500 रुपये मांगे तो युवती ने ट्रांस्फर कर दिए। लेकिन जॉब नहीं लगी, वहीं अभिषेक युवती का फोन पर सेक्सअुल हरासमेंट किया। युवती ने अपने रुपये वापिस मांगे तो आरोपी ने साफ मना कर दिया। वहीं धमकी दी कि अगर युवती ने कहीं शिकायत की तो वह उसके घर में ड्रग्स रखवाकर उसे परिवार सहित जेल में डलवा देगा। युवती का आरोप है कि अभिषेक पर पहले भी एक केस फाईल है और वह जमानत पर है। वह जॉब एप्लीकेशन के जरिए लड़कियों को फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static