BSF में नौकरी के लिए अपनाया मुन्नाभाई वाला पैतरा, अधिकारियों ने ऐसे किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 08:23 AM (IST)

गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस ने भोंडसी इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शारीरिक परीक्षण में वास्तविक उम्मीदवार की जगह आए एक फर्जी उम्मीदवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के अधिकारियों ने दीपक यादव नाम के एक फर्जी उम्मीदवार को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसने बताया कि यादव बीएसएफ की 95वीं बटालियन के परिसर में शारीरिक परीक्षण के लिए आया था, लेकिन उसके उंगलियों के निशान वास्तविक आवेदक से मेल नहीं खा रहे थे।

 पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के एक अधिकारी की तहरीर के आधार पर भोंडसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह 29 मई को एक अन्य उम्मीदवार के शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया में भी शामिल हुआ था। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static