चरखी दादरी में नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, अंदर का हाल देख पुलिस हैरान
punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 09:05 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी के इनलोटा गांव में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले दादरी निवासी नरेश को दिल्ली में नकली सिक्कों सहित काबू किया था और जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दिल्ली में केस दर्ज किया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा ही इस मामले की जांच की जा रही है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह चरखी दादरी जिले के इमलोटा गांव में भी नकली सिक्के बनाने की फैक्टरी चला रहा है। इस आधार पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सैल टीम दबिश देने पहुंची। आरोपी नरेश ने यहां से एक वाटिका किराए पर ली हुई थी, जिसमें उसने सिक्के बनाने और फिनिशिंग करने की मशीनें लगाई हुई थीं। दिल्ली पुलिस ने यहां रखी मशीनों को जब्त कर लिया है।
वहीं, पुलिस को यहां बिहार निवासी चार प्रवासी श्रमिक भी नकली सिक्के बनाने का काम करते मिले और पुलिस उन्हें काबू कर अपने साथ ले गई। यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली। इंस्पेक्टर राहुल की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने फैक्टरी से सिक्कों के 12 पैकेट बरामद किए हैं। सिक्के तैयार करने के बाद उन्हें सप्लाई के लिए पैकेट में डाला हुआ था। एक पैकेट का वजन करीब 22 किलोग्राम है और बरामद सिक्कों का वजन दो क्विंटल 84 किलोग्राम है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

बड़ी लापरवाही: अस्पताल से दो दिन के नवजात को उठा ले गया कुत्ता, नोंच-नोंच कर मार डाला

Ukrain War: रूस ने भीड़-भाड़ वाले ‘मॉल’ में दागी मिसाइल, भीषण आग में कम से कम 16 लोगों की मौत (Video)

अमेरिकाः फ्लोरिडा में 8 वर्षीय लड़के ने चलाईं गोलियां, एक साल की बच्ची की मौत व एक अन्य घायल