मिस्त्री के पैन कार्ड पर चल रही फर्जी फर्म, शिकायत के बावजूद विभाग नहीं उठा रहा कोई कदम

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 12:26 PM (IST)

सिवानी मंडी (पोपली) : पीड़ित द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद न जी.एस.टी. विभाग कोई कदम उठा रहा है, न ही पुलिस विभाग। जी हां, ऐसा ही एक फर्जी कागजाद के आधार पर बिजनैस फर्म चलाने का मामला सिवानी ब्लॉक के गांव दरियापुर के एक एल्यूमिनियम मिस्त्री के साथ हुआ है। 

गांव दरियापुर वासी जयप्रकाश ने बताया कि उसने आज तक अपने पैन नम्बर पर कोई जी.एस.टी. नम्बर नहीं लिया है। कुछ दिन पहले जब वह जी.एस.टी. नम्बर लेने सी.ए. के पास गया तो उसने बताया कि उसके पैन कार्ड पर पहले से ही जी.एस.टी. नम्बर जारी किया हुआ है। मां आशापुरा इंटरप्राइसेज नाम से फर्म चल रही है। जो गत 2 अगस्त 2019 से रजिस्टर्ड है। 

पीड़ित ने पहले 23 नवम्बर को सिवानी थाना में व 25 नवम्बर को ई.टी.ओ. हिसार को शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब हिसार के ई.टी.ओ. देवेंद्र कुमार के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static