ट्रैक्टर की टक्कर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 10:40 PM (IST)

फरीदाबाद(सूरजमल):अपने घर के सामने खेल रहे सात साल के मासूम बच्चे को तेज रफ्तार से दौड़ रहे एक टै्रक्टर के चालक ने लापरवाही से अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक विनय नगर में रहने वाले अनिश कुमार गिरी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह यहां परिवार के साथ रहता है और दिल्ली की एक कंपनी में काम करता है। जबकि उसका सात साल का बेटा इलाके के एक स्कूल में पढ़ रहा है। गतदिवस वह किसी काम से गया हुआ था।

दोपहर को उसका सात साल का बेटा घर के सामने खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार  एक ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके बेटे सन्नी को अपनी चपेट में ले लिया। आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में घायल हुए सन्नी को अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static