Faridabad: मेट्रो स्टेशन पर मिले 3 लावारिश बैग, लोगों में हडकंप, मौके पर पहुंची 2 थानों की पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:55 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन पर उस समय हलचल मच गई, जब स्टेशन के बाहर 3 बैग संदिग्ध हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। देखते ही देखते मौके पर 2 थानों की पुलिस टीमें पहुंच गईं। सुरक्षा मानकों को देखते हुए पुलिस ने तुरंत बैगों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जांच के दौरान बैगों में कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं, बल्कि केवल कपड़े मिले।
इसी बीच मौके पर आकाश नाम का एक व्यक्ति पहुंचा। आकाश ने जानकारी देते बताया कि वह फरीदाबाद का ही रहने वाला है। उसने बताया कि अधिक शराब पीने की वजह से घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया है। नशे की हालत में वह बैग लेकर कहीं जा रहा था, लेकिन नशा अधिक होने पर मेट्रो स्टेशन के बाहर ही सो गया। जब उसने होश संभाला तो पुलिस उसके बैगों की जांच कर रही थी।

थाना शहर बल्लभगढ़ प्रभारी और मेट्रो थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी। तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल पुलिस आकाश को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)