Faridabad: बल्लभगढ़ में घर में लगी भीषण आग, धू-धू कर जला पूजा घर
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 12:19 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में आज सुबह एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें पूजा घर जलकर राख हो गया है। फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-3 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक घर में महिला नैना अपनी बेटी कविता के साथ रहती है। आज सुबह मां मंदिर में पूजा करके गई। इसके कुछ देर बाद ही मंदिर में आग लग गई। पूरा मंदिर धू-धू कर जलने लगा। आग देखकर मां-बेटी घर से बाहर आई। शोर मचने पर पड़ोसी दौड़े आए और फायर ब्रिगेड व डायल 112 को कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तुरंत आईं। मां-बेटी के अनुसार, शायद मंदिर में जलाई गई धूप बत्ती से आग लगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)