फरीदाबाद में छात्राओं का धरना समाप्त, मंत्री ने अपने हाथों से पिलाया जूस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 12:27 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी):गांव मुजैड़ी के सरकारी स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी छात्राओं को मंत्री विपुल गोयल मिलने पहुंचे। वहीं, छात्राओं ने रो-रो कर मंत्री के सामने अपने स्कूल को अपग्रेड करने की मांग रखी। मंत्री ने उनको आश्वासन देते हुए छात्राओं को अपने हाथों से जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से स्कूल को अपग्रेड करने के बारे में बातचीत करेंगे।
PunjabKesari
गर्मी के मौसम में धरने पर बैठने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है। अब धरने को खत्म करें। 
PunjabKesari
बता दें, 3 तारीख को स्कूल अपग्रेड करने की मांग को लेकर बैठी छात्राओं में से 3 की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
PunjabKesari
बीते दिन फिर दोपहर को अचानक 6 छात्राएं एक के बाद एक बेहोशी की हालत में पहुंच गई। आनन-फानन में उन्हें बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया। इसी दौरान मंत्री जी ने उन्हें अश्वासन दिलाया और उनका शनशन समाप्त करवाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static