शरारती तत्वों ने की इनेलो नेता के कार्यालय में तोड़फोड़, विरोधियों पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 12:09 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): इनेलो नेता अरविंद भारद्वाज के कार्यालय में बीती रात शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की। इसके साथ ही सारी रात बदमाशों द्वारा खूब उत्पात मचाया गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अरविंद ने गांव साहूपुरा में अपना कार्यालय बनाया हुआ है। अरविंद इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता हैं अौर उन्होंने विरोधियों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। अरविंद तिगांव विधानसभा से पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके हैं। 
PunjabKesariइनेलो नेता अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सुबह जब वह अपने कार्यालय पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके कार्यालय पर लगे इनेलो के बोर्ड और पोस्टर फटे हुए हैं वही कार्यालय के सामने लगे लोहे के बोर्ड को भी तोड़ा गया है। उनका कहना है कि इस तरह का कार्य कोई विपक्षी ही कर सकता है। ऐसा करके कुछ लोगों ने इनेलो को डराने का काम किया है पर उन लोगों को यह नहीं पता कि वह लोग इस तरीके के कार्य से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों से इनेलो कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकते इससे मनोबल टूटते नहीं बल्कि अौर बढ़ जाते हैं। 
PunjabKesari
अरविंद भारद्वाज का कहना है कि विपक्ष लोगों को स्वच्छ तरीके से राजनीति करनी चाहिए। उन्होंने इस मामले की शिकायत बल्लभगढ़ सदर थाना में कर दी है। उनका कहना है कि जब ऐसे किसी के कार्यालय पर कोई रात को आकर तोड़फोड़ कर देता है तो शहर की जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है। शहर की सुरक्षा के लिए प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। 
PunjabKesari
वहीं पुलिस इस मामले में बोलने से इंकार कर रही है। पुलिस ने बिना कैमरे पर कहा कि अभी FIR दर्ज हो चुकी है और जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मीडिया को इस बारे में सूचित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static