फरीदाबाद में दर्जनों छात्रों को प्री एग्जाम से निकाला बाहर, जानिए क्या रही वजह
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:18 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में निजी स्कूलों की मनमानी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बल्लभगढ़ के मेन बाजार स्थित अग्रवाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां समय से मात्र 10 मिनट लेट होने पर दर्जनों छात्रों को प्री-एग्जाम में बैठने नहीं दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को स्कूल के बाहर सड़क पर खड़ा कर दिया।
इस फैसले से नाराज छात्रों ने आनन-फानन में मेन बाजार की सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम हो गया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों से बातचीत कर स्थिति को शांत किया। इसके बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से वार्ता की और हस्तक्षेप करते हुए सभी छात्रों को स्कूल के भीतर प्रवेश दिलवाया। अंततः छात्रों को प्री-एग्जाम में बैठने की अनुमति दी गई। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के इस रवैये की कड़ी निंदा की है और शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है।