नहीं रहे फरीदाबाद के SHO सुभाष, Heart Attack से गई जान

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 09:31 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद पुलिस ने एक बेहतरीन अफसर एसएचओ को खोया है। बताया जा रहा है एसएचओ सुभाष की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें कल शाम हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर 1970 को गांव सुखराली गुड़गांव में मुख्तार सिंह के घर जन्मे सुभाष अप्रैल 1994 में बतौर एएसआई हरियाणा पुलिस में ज्वाइन किया था। वह फरीदाबाद में काफी समय से पोस्टेड थे। सुभाष बतौर एसएचओ खेड़ी पुल बेहतरीन काम कर रहे थे। हंसमुख और सौम्य स्वभाव के सुभाष पुलिस परिवार के अलावा आमजन में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। सभी के साथ बहुत अच्छा रिलेशन था लेकिन ऊपर वाले के हाथों सब मजबूर हैं। वह अपनी छोटी सी जीवन यात्रा में सभी से अलविदा करके अपने परिवार को रोता हुआ छोड़ गए। 

बताया जा रहा है कि पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, ज्वाइंट सीपी ओपी नरवाल, डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, डीसीपी मुख्यालय हेमेंद्र मीणा, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन, डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान ने गहरा दुख जताया है। फरीदाबाद के तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी उनके अचानक जाने से हैरान है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static