फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का 262 करोड़ से होगा कायाकल्प, कृष्णपाल बोले- मोदी राज में रेलवे का नवीनीकरण एक मिसाल है
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 02:26 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : पूरे भारत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इसी कड़ी में ओल्ड फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सहित तमाम बीजेपी के विधायक मौजूद रहे। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने भी इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों से देखा और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।
आपको बता दें कि फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण 262 करोड़ की लागत से होगा जिसका शुभारंभ आज प्रधानमंत्री मोदी ने किया। समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज बड़ा शुभ दिन है क्योंकि आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विश्व का श्रेष्ठ और विकसित देश बनाने के लिए पिछले 9 सालों से मोदी सरकार कड़ी मेहनत कर रही है।
उन्होंने कहा कि इन तमाम रेलवे स्टेशनों पर वह सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो विकसित देशों के रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण 262 करोड़ की लागत से होगा, जबकि पहले 287 करोड़ मंजूर किए गए थे लेकिन टेंडर आने के बाद इसकी लागत 262 करोड़ रखी गई है। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार ने देश की बागडोर संभाली है लगातार रेलवे का नवीनीकरण हो रहा है।
कृष्णपाल गुर्जर ने पिछली सरकारों से तुलना करते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में रेलवे का विद्युतीकरण 20 हज़ार किलोमीटर हुआ था जबकि मोदी सरकार के 9 सालों में 40 हज़ार किलोमीटर हुआ। उन्होंने कहा कि आज रेलवे फाटक लगभग समाप्त हो गए हैं वहां या तो अंडर रेलवे बृज बना दिए गए हैं या फिर वहां ऊपर गामी बृज बना दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज मोदी के राज में रेलवे का जो नवीनीकरण हो रहा है वह एक मिसाल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)