छह दिनों में 6 हत्याओं से दहला फरीदाबाद, बढ़ते अपराध के बाद पुलिस पर उठ रहे सवाल

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 12:06 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले में हत्याओं का सिलसिला जारी है। आए दिन हत्याएं हो रही है जहां आज फिर हत्या का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
PunjabKesari

23 तारीख से लापता था मृतक ट्रक ड्राइवर 

बताया जा रहा है कि इस बार हत्या ट्रक ड्राइवर की हुई है जो 23 तारीख से लापता था। गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में ही हत्या का छठवां मामला है। 

परिजनों के मुताबिक रामपुर का रहने वाला विंकल एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है। वह 23 तारीख को यहाँ डिलीवरी करने आया था और यहां से उसे उत्तराखंड जाना था लेकिन अगले दिन रविवार था तो सोमवार के दिन गाड़ी लोड होकर उत्तराखंड जानी थी। परिजनों ने बताया कि उनकी अंतिम बाद 23 तारीख को ही हुई थी। उसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। जिसके बाद उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी। आज सुबह उन्हें पता चला कि विंकल की लाश आईएमटी इलाके में मिली है, जिसके बाद वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। अब वह इस बात से हैरान हैं कि आखिर उसकी हत्या किसने की। परिजनों ने जब कंपनी के सीसीटीवी चेक किए तो पता चला कि अंतिम बार विंकल को कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ देखा गया है। वहीं पुलिस के मुताबिक वह मृतक के परिजनों के बयान ले रही है जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static