Haryana: फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी डॉक्टर के ठिकानों से ये सामान बरामद, देखें PHOTOS

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 06:41 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के फरीदाबाद में टेरर मॉड्यूल के खिलाफ हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले डॉक्टर मुजम्मिल शकील के पास से अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है।

फरीदाबाद के धौज गांव में जब डॉक्टर मुजम्मिल शकील के घर में पुलिस ने रेड मारी तो वहां से 360 किलो विस्फोटक बरामद किया गया। इसके बाद फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव में पुलिस ने रेड की जहां डॉक्टर मुजम्मिल शकील का दूसरा घर था, वहां से पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गई क्योंकि वहां से 2563 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। इसके बाद अब तक 2900 किलो विस्फोटक पुलिस ने बरामद कर लिया है।

PunjabKesari

किराये के कमरे से बरामद विस्फोटक

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि आरडीएक्स नहीं है, बल्कि ये अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है।

PunjabKesari

क्रिंकोव असॉल्ट राइफल बरामद

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आतंकियों के पास से क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 राउंड बरामद हुए।

PunjabKesari

ये पिस्टल की बरामद

इसके अलावा एक पिस्टल, 8 राउंड, दो मैगजीन और दो खाली खोखे भी मिले। इसके आलावा धौज वाले कमरे से पुलिस ने 20 टाइमर और 20 बैटरी भी बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि हमारी ऑपरेशन अभी भी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static