सिंघु बॉर्डर पर ह्रदय गति रुकने से किसान की मौत, शुरुआत से ही आंदोलन में था मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 05:51 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर गांव मदीना के रहने वाले 47 साल के किसान की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समानता में भिजवा दिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है

मृतक किसान सोनीपत के  गांव मदीना का रहने वाला राजेश था, और पिछले कई दिनों से सिंघु बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में धरने पर बैठा था और आज खाना खाते समय उसके सीने में दर्द हुआ, और उसकी मौत हो गई , मृतक के भाई सतीश ने बताया कि राजेश शुरुआत से ही सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठा था और सुबह जब यह खाना खा रहा था तो इसके सीने में दर्द हुआ और हृदयाघात से इसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर हार्टअटैक से किसान की ओर मौत हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static