टिकरी बॉर्डर पर एक ओर किसान की मौत, 3 भाइयों में सबसे छोटा था मृतक

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 09:48 AM (IST)

बहादुरगढ़ : नए कृषि कानूनों को लेकर टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे एक किसान की शनिवार की अल सुबह मौत हो गई। थाना सदर पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।  पंजाब के जिला मानसा के गांव खुडाल कलां का रहने वाला भोला सिंह उर्फ हरविंद्र पिछले एक माह से टिकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल था। उसके साथ डटे किसान गोपाल सिंह ने बताया कि रात को वे खाना खाकर सो गए थे।

शनिवार की अल सुबह जब उन्होंने किसान भोला सिंह को संभाला तो देखा कि वह निढाल था। उसे तुरंत इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।  मौत की असल वजह क्या रही है, यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों के अनुसार भोला सिंह शादीशुदा था और 3 भाइयों में सबसे छोटा था। उसके 2 बच्चे भी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static