किसान नेताओं को हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की खरी-खरी, संगठनों पर लगाए ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 04:27 PM (IST)

रोहतक(दीपक): बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कल दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुए उपद्रव की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान ओमप्रकाश धनखड़ ने किसान नेताओं को भी खरी-खरी कहते हुए कहा कि जो किसान नेता पूरे किसान संगठनों की जिम्मेवारी लेते थे आज वह किसान नेता गायब हैं,  जिस दायित्व कि जिम्मेवारी ली थी उस दायित्व को किसान नेता निभा नहीं पाए।

बड़े दुर्भाग्य की बात है कि देश की राजधानी में राष्ट्रीय पर्व पर उपद्रव किया गया।पुलिस जवानों पर ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया गया। देश के तिरंगे झंडे की वजह दूसरा झंडा लगाने का प्रयास किया गया। बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि किसान एजेंडा एक राष्ट्रीय झंडा बन गया था। उसको एजेंडे को किसान नेताओं ने कमजोर किया। जब सरकार खुले मन से कानून में हर सुधार करने को तैयार थी तो किसान नेताओं की जिद पूरा माहौल खराब कर बैठी।हालात यह बन गए कि राष्ट्रीय पर्व पर विदेशों तक भारत को शर्मसार होना पड़ा हमारे दुश्मन देश उस पर ट्वीट कर कर मजाक उड़ा रहे हैं। यह हम सबके लिए बेहद ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। अब न किसान नेता नज़र आ रहे, ना उनकी शांति, ना ही उनके वॉलिंटियर्स नज़र आये।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static